भोपाल। राजधानी समेत पूरे प्रदेश में मौसम फिर बदल गया। शनिवार सुबह से देर रात तक शहर में बारिश होती रही। इससे दिन में पारा तीन डिग्री लुढ़ककर 34.3 डिग्री पर पहुंच गया। शनिवार सुबह हुई बूंदाबांदी से शहर में थोड़ी ठंडक हो गई थी। प्रदेश के 6 इलाकों में बिजली गिरने से 11 लोगों की मौत हो गई।
मौसम विज्ञानियों ने बताया कि राजस्थान के पास बने लो प्रेशर सिस्टम की वजह से ऐसा हुआ है। तीन दिन मौसम ऐसा ही बना रह सकता है। इस दौरान गरज- चमक के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। बुंदेलखंड के कई इलाकों में ओले बारिश से फसलों को नुकसान हुआ। खजुराहो, ग्वालियर में भी बारिश हुई।
इंसानों पर गिरी बिजली
सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, राजगढ़, झाबुआ, शाजापुर और दमोह में बिजली गिरने से दो महिलाओं, एक बच्ची समेत 11 लोगों की मौत हो गई।