
जानकारी के अनुसार आज दोपहर लगभग 2 बजे कोमल सिकरवार नामक युवक जो जौरा विधायक के बड़े भाई सोबरन सिंह का पुत्र बताया गया है अपने बीमार बच्चे का विधायक लिखी गाड़ी में लेकर उपचार कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कैलारस में पदस्थ चिकित्सक डॉ. अशोक गुप्ता के परिसर स्थित निवास पर पहुंचा। मरीज देखने में कुछ बिलंव होने पर आरोपी कोमल सिंह का पारा चढ़ गया और उसने डा.अशोक गुप्ता से गाली गलौज करते हुए उसको थप्पड़ जड़ दिया और बच्चे को किसी अन्य चिकित्सक को दिखाने की कहकर चिकित्सक को धमकी देते हुए वहां से चला गया। चिकित्सक ने जब घटना की जानकारी अपने अधिकारियों एवं स्टाफ को दी तो सभी ने एक राय होते हुए मामले की रिपोर्ट कैलारस थाने में कराने का निर्णय लिया।
कैलारस नगर निरीक्षक ने चिकित्सक की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने,मारपीट करने की धाराओं के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। इस बात की जानकारी होने पर विधायक के एवं उनके परिजनों ने मामले में राजीनाम करवाकर मामले को रफा-दफा करा दिया।