भोपाल। राज्य प्रशासनिक सेवा संवर्ग की गोपनीय चरित्रावली संबंधी संपूर्ण प्रक्रिया ऑनलाइन किए जाने का प्रशिक्षण सत्र प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन श्री एम के वार्ष्णेय की उपस्थिति में आज मंत्रालय में आरंभ हुआ। इस सत्र में राजधानी में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अनेक अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर सचिव सामान्य प्रशासन (कार्मिक) श्रीमती रश्मि अरुण शमी भी उपस्थित थीं। सत्र के द्वितीय चरण में जिलों में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा संवर्ग के अधिकारियों को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेगा।