महाराष्ट्र में छगन भुजबल गिरफ्तार, राजनीति सरगर्म

Bhopal Samachar
मुंबई। महाराष्ट्र सदन घोटाले में पूर्व उप मुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता छगन भुजबल की गिरफ़्तारी के बाद राज्य की राजनीति गरमा गई है। छगन भुजबल महाराष्ट्र के कद्दावर नेता हैं और उनकी गिरफ़्तारी एनसीपी के लिए बड़ा झटका है। 

उनकी गिरफ़्तारी की ख़बर मिलने के साथ ही उनके गृह ज़िले नासिक में उनके समर्थकों ने हाइवे जाम कर दिया और विरोध-प्रदर्शन शुरू हो चुका है। इसके बाद एनसीपी के नेता और राज्य विधान परिषद में विपक्षी दल के नेता धनंजय मुंडे के घर पर पार्टी के बड़े नेताओं ने आपात बैठक की है। प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ़्तारी से पहले उनसे क़रीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी। घोटाले के वक्त भुजबल महाराष्ट्र सरकार में लोकनिर्माण विभाग के मंत्री थे। एनसीपी ने छगन भुजबल की गिरफ़्तारी को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रतिशोध की राजनीति क़रार दिया है। 

छगन भुजबल दिन में ईडी के दफ़्तर पहुंचे थे और लंबी पूछताछ के बाद नाटकीय तरीक़े से देर रात उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया। उन पर यह आरोप है कि उन्होंने दिल्ली में महाराष्ट्र सदन के निर्माण में करोड़ों रुपये का भ्रष्टाचार किया है, उसका ठेका अपने ख़ास लोगों को दिया। उन पर ये भी आरोप है कि उन्होंने अपने परिवार वालों की कंपनियों को या उनके नाम पर फर्ज़ी कंपनियां बनाकर निर्माण का ठेका दिया। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!