भोपाल। विगत कई वर्षो से मध्य प्रदेश में साक्षरता की अलख जगाने वाले, साक्षर भारत मिशन अंतर्गत सेवारत प्रेरक भाइयो व् बहनो के अधिकारो का हनन हो रहा है। प्रेरक स्थाईकरण, विगत 12 माह से प्रेरक वेतन न मिलना, संविदा शिक्षक भर्ती में प्रेरको का प्राथमिकता से चयन किया जाये, वेतन सम्मानजनक हो।
आदि समस्याओ को शासन प्रशासन के समक्ष रखने व् समय समय पर प्रेरक अधिकारी की लड़ाई लड़ने हेतु आगामी दिनांक - 06 अप्रैल 2016, बुधवार , समय - प्रात: 10 बजे, स्थान - शाहजानी पार्क भोपाल में मध्य प्रदेश स्तरीय समस्त जिलाध्यक्षो की अतिआवश्यक बैठक श्री गोपालदास बैरागी (राष्ट्रीय सचिव - अखिल भारतीय प्रेरक महासंघ) की अध्यक्षता में रखी जा रही है।जिसमे मध्य प्रदेश के समस्त प्रेरक भाई बहन के अधिकारो की लड़ाई सुचारू व् पूरी ईमानदारी से लड़ी जा सके इसके लिए , मध्य प्रदेश स्तरीय नवीन प्रेरक संघ का गठन किया जावेगा व् एक ऊर्जावान प्रेरको से ओतप्रोत कार्यकारिणी का गठन भी किया जाएगा।
अत: मध्य प्रदेश के समस्त जिलो के प्रेरक संघ के जिला अध्यक्ष अनिवार्य रूप से नियत स्थान पर पधार कर आपके अपने इस प्रथम आयोजन को भव्यता प्रदान करे व् अपने अधिकारो को समयावधि में हासिल करने हेतु एकता व् अखण्डता के इस अवसर में अपनी सहभागिता निहित करे।