बुंदेलखंड में आज भी छुआछूत और जातिवाद के नाम पर दलितों को प्रताड़ित करने के मामले नहीं थम रहे हैं. यहां के छतरपुर जिले में पीने के पानी को लेकर दबंगों ने एक दलित परिवार की बेरहमी से मारपीट कर दी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइन पुलिस थाना इलाके के के बूढ़ा गांव में गर्मी के चलते पीने के पानी की समस्या विकराल रूप लेने लगी है. गांव में रहने वाले दलित परिवार ने जब सरकारी हैंडपंप से पानी भरना चाहा, तो पटेल परिवार के लोगों को यह नागवार गुजरा.
उन्होंने ने करीब एक दर्जन लोगों की लाठी-डंडों से बुरी तरह मार पीट कर दी. पानी को लेकर हुए इस खूनी संघर्ष में दस लोग बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में 2 की हालत गम्भीर है. वहीं, पुलिस ने 9 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल, सभी आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सके हैं.