भोपाल। भेल जवाहर स्कूल हबीबगंज के क्लास नवीं का स्टूडेंट जतिन सिंह को सागर पब्लिक स्कूल साकेत नगर के गार्ड राजेंद्र गौर की मोटरसाइकिल चढ़ाकर हत्या करने के मामले में बागसेवनिया पुलिस ने आज शनिवार सुबह गिरफ्तार किया है। जतिन सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
विदित हो कि पिछले 19 मार्च को जवाहर स्कूल के छह स्टूडेंट्स तीन मोटर साइकिलों पर सवार होकर सागर पब्लिक स्कूल पहुंचे और स्कूल के दो गेट्स पर तेज आवाज में फूटने वाले बम चलाने लगे। सागर पब्लिक स्कूल प्रिंसपल ने जवाहर के इन बच्चों को सीसीटीवी कैमरे में बम फोड़ते हुए देखकर स्कूल के कुछ स्टाफ मेंबर्स को इन्हें पकड़ने भेजा। सागर स्कूल के स्टाफ को अपनी ओर आता देख जवाहर के ये स्टूडेंट्स मोटरसाइकिल स्टार्ट कर भागने लगे।
भागने के दौरान जतिन सिंह जो टीवीएस स्टार मोटरसाइकिल MP04MG4351 चला रहा था, उसकी मोटरसाइकिल से सागर पब्लिक स्कूल का गार्ड राजेंद्र गौर घायल हो गया। राजेंद्र गौर उम्र 38 साल, निवासी आदर्श नगर बागसेवनिया की नर्मदा ट्रॉमा सेंटर हबीबगंज में इलाज के दौरान कल शुक्रवार को मौत हो गई थी। मिसरौद एसडीओपी अतीक खान ने बताया कि जतिन सिंह के साथ-साथ उसके पिता भेल कर्मी संतोष सिंह, निवासी 787, N-2, बी सेक्टर, गोविंदपुरा को भी मोटरव्हीकिल एक्ट की धारा 5/180 में आरोपी बनाया गया है। मोटरव्हीकल एक्ट की यह धारा बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाले व्यक्ति को अपनी मोटर साइकिल चलाने देने के जुर्म में लगाई जाती है।