अमरकंटक व कोतमा मे खेली गई खून की होली

राजेश शुक्ला/अनूपपुर। पूरे क्षेत्र मे जहा होली का त्यौहार उल्लास के साथ मनाया जा रहा था कि कोतमा नगर के समीप ठोडहा गॉ मे २३ मार्च बुघवार की शाम को दो पक्षो के बीच पुरानी रंजिश को लेकर जमकर लाठी, डंडे चल गये जिसमे राय सिंह गोड ४० वर्ष पिता स्व.ननका गोड के सर मे गंभीर चोट के कारण उपचार हेतु अनूपपुर ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई। ही लोकनाथ गोड, पारस गोड, नीलमणि गोड, अकबर गोड एंव बिफाईया बाई गोड को गंभीर चोट होने पर जिला अस्पताल अनूपपुर मे उपचार हेतु भर्ती कराया गया जिसमे लोकनाथ की हालत नाजुक होने पर उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया है। 

मामले मे पुलिस ने आरोपी शिपत पिता शिाल चौधरी ५८ वर्ष, हीरालाल उर्फ मंडल पिता शिवपत चौधरी २६ वर्ष,आशाराम उर्फ दादू पिता रिसपत चौधरी १९  वर्ष, ओमप्रकाश पिता छोटेलाल चौधरी १९ वर्ष, जीन पिता रिसपत चौधरी गंगाराम पिता हेतराम चौधरी, रिसपत पिता विशाल चौधरी एंव देवदास पिता शिपत चौधरी सभी निवासी नाटोला ठोडहा को गिरफतार करते हुये अपराध क्रमांक १०९/१६ धारा ३०२, २९४, ३२३, ५०६, ३४ आईपीसी का अपराध दर्ज करते हुये सभी को न्यायालय मे पेश कर जेल भेज दिया गया है।

घटना के बारे मे पुलिस ने बताया कि गॉव के चौधरी एंव गोड समुदाय के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है ही गोड समुदाय द्वारा लगाये गये होली के डांग को चौधरी मोहल्ले के कुछ असमाजिक  तते द्वारा २१ मार्च को ही जला दिया गया जिससे दोनो पक्षो मे तना बना रहा। बुधवार को नाटोला मे होलीे का फाग चल रहा था तभी आरोपीगणों द्वारा एकजुट होकर लाठी, डंडे से प्रहार कर दिया जिससे राय सिंह के सर मे कई घातक चोट होने के कारण उसकी मौत हो गई जबकि मृतक की मॉ बिफाईया बाई के हाथ की हडडी टूट गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुचते हुये घायलो को अस्पताल मे भर्ती कराया एंव रातोरात सभी आरोपी को गिरफतार कर लिया। ग्रामीणो के अनुसार मृतक के घर मे मातम छाया हुआ था ही उसकी तीन बेटिया एंव एक बेटा रोते बिलखते रहे जिसको देखकर सभी की आखे नम हो गई। इस संबंध में एसडीओपी कोतमा ए$आर$ भारे ने कहा कि दोनो पक्षो मे पुराने ािद के कारण घटना घटित हुई, गॉ मे पुलिस बल  तैनात कर दिया गया है हालात पर नजर बनी हुई है। थाना प्रभारी कोतमा सुनील गुप्ता ने बताया कि घटना की सूचना पर तत्काल गॉ पहुच घायलो को अस्पताल मे भर्ती कराया गया, एक की मौत हो गई मामले मे नामजद सभी आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय मे पेश कर दिया गया है।

इधर २३ मार्च की शाम लगभग सात बजे अमरकंटक के भीमकुंडी इलाके में आपसी विवाद को लेकर भीमकुंडी निवासी २२ वर्षीय आरोपी मुकेश कुमार पिता राजाराम जयसवाल ने सरई टोला भीमकुंडी निवासी सुरेश पिता जगदीश प्रसाद गुप्ता उम्र ४० वर्ष को उसके ही घर के सामने मुक्का मार कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने इस घटना पर अपराध क्रमांक  ४३/१६ कायम कर आरोपी के विरूद्ध धारा ३०२ का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफतार कर लिया है।

अपमानित करने पर बढा विवाद
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी मुकेश जयसवाल ने मृतक के छोटे भाई परशुराम गुप्ता की अंडरवियर कई लोगों के सामने उतार दी थी जिस कारण यह अपमान परशुराम सह नहीं पा रहा था और आरोपी ने इस घटना के कुछ देर बाद परशुराम के घर के पास जाकर फिर उससे लडाई ङागडा करने लगा तभी घर के अंदर से बीच-बचाव करने के आशय से परशुराम का बडा भाई सुरेश आया और आरोपी को समङााने लगा तभी आरोपी ने सुरेश के गर्दन के पास जोर से हाथ मुक्का मार दिया जिससे सुरेश जमीन पर गिर गया और फिर उठा नहीं। इस संबंध में थाना प्रभारी श्री मरकाम ने बताया कि मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है और आरोपी को पकड लिया गया है कार्यवाही की जा रही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });