दो हजार बिजली इंजीनियरों ने प्रधानमंत्री से मांगी इच्छामृत्यु

भोपाल। म.प्र. संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर एवं युनाईटेड फोरम पावर इंम्पलाईज के प्रदेश संयोजक व्ही.के.एस. परिहार ने प्रेस विज्ञिप्त जारी कर बताया कि प्रदेश के पांचों बिजली कम्पनियों में कार्यरत संविदा इंजीनियिरों और संविदा कर्मचारियों ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ईमेल कर इच्छा मृत्यु मांगी है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को किये गये ईमेल में बिजली संविदा इंजीनियरों और कर्मचारियों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुये प्रधानमंत्री को बताया है कि म.प्र. की बिजली कम्पनियों में विगत पांच वर्षो से संविदा इंजीनियर अपनी सेवाएं दे रहे थे। 

बिजली इंजीनियिरों और संविदा तकनीकी कर्मचारियों की भर्ती विधिवत् विज्ञापन के माध्यम् से एम.पी.आन लाईन के माध्यम् से की गई थी । लेकिन बिजली प्रबंधन ने युवाओं के महत्वपूर्ण पांच वर्ष अपने यहां सेवा लेने के पश्चात् संविदा पर ही नई भर्ती का विज्ञापन निकाल दिया तथा पूर्व से कार्यरत संविदा कर्मचारियों की सेवाएं पृथक की जा रही हैं । तथा कहा जा रहा है कि आप नवीन भर्ती में फिर से बैठें । जिससे इतने वर्षो से किताबी ज्ञान से दूर रहने के पश्चात् नये लोगों के साथ प्रतियोगिता में बैठने से पूराने लोग स्वतः ही बाहर हो जायेंगें । जिससे इतने वर्षो की सेवा देने के पश्चात् हजारों बिजली संविदा कर्मी बेरोजगार हो जायेंगें। इनमें से अधिकांश लोगों के शादी ब्याह हो जाने के पश्चात् परिवार के लालन पालन की जिम्मेदारी आ गई है । अब बेराजगार हो जायेंगें तो क्या होगा । इसलिए म.प्र. के बिजली संविदा कर्मचारियों को इच्छा मृत्यु मांगने के अलावा कोई रास्ता नहीं रह जाता है। 

ईमेल में भाजपा के 2013 के घोषणा पत्र का जिक्र भी किया गया है जिसमें यह वादा था कि तीसरी बार सरकार बनने पर बिजली विभाग के संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जायेगा। ईमेल में सरकार द्वारा युनाईटेड फोरम के लिखित में किये गये उस वादे का भी जिक्र किया गया है जिसमें स्पष्ट रूप से यह उल्लेख था कि आप हड़ताल नहीं करो हम किसी भी संविदा कर्मचारी अधिकारी को नहीं हटायेगें । तथा उनके लिए एक नीति तैयार करेंगें । उसके बावजूद संविदा कर्मचारियों को हटाया जा रहा है ।महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने कहा है कि बिजली कम्पनी के एम.डी. विवेक पोरवाल ने अपना निर्णय वापस नहीं लिया तो 29 मार्च से बिजली कर्मचारियों की प्रदेश व्यापी हड़ताल की जायेगी ।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!