भोपाल के आसमान में दिखी उड़न तस्तरी

भोपाल। विश्व में कहीं न कहीं यूएफओ (UFO) देखे जाने की घटनाएं अक्सर सुनाई देती है। लखनऊ के बाद बुधवार रात को MP के भोपाल में UFO दिखने की बात रहस्य बन गई है। भोपाल की एक छात्रा ने आसमान में कोई चमकीली चीज़ देखने का दावा किया है। इसके बाद चर्चाओं का दौर शुरू हो गया कि आसमान में दिखने वाली वस्तु UFO थी। जबकि कई लोग इसे बेतुका बता रहे है।

MP के आसमान पर आसमान में चमकती हुई कोई वस्तु देखने वाली छात्रा कलियासोत डैम के पास रहती है। बुधवार रात को उसने यह नजारा कैमरे में कैद कर लिया लेकिन, हैरानी की बात यह रही कि वह चमकती हुई चीज़ थोड़ी देर बाद ही गायब हो गई। छात्रा ने यह फोटो नासा को मेल कर दिए हैं। नासा वाले इन फोटो का अध्ययन कर रहे हैं कि यह UFO है या कोई भ्रम। इधर भोपाल स्थित राजाभोज एयरपोर्ट के एक अधिकारी का कहना है कि एयरपोर्ट के राडार पर ऐसी कोई भी वस्तु या पिंड नजर नहीं आई है।

क्या है UFO
आसमान में उड़ती किसी अज्ञात चीज़ को यूएफओ (UFO) कहते हैं। यह किसी डिस्क या तश्तरी के समान नजर आती है। इसे उड़न तश्तरी भी कहते हैं। कई चश्मदीदों के मुताबिक उड़ती वस्तुओं के बाहरी आवरण पर तेज प्रकाश होता है और ये अकेले घूमते हैं या एक प्रकार से लयबद्ध होकर।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!