
MP के आसमान पर आसमान में चमकती हुई कोई वस्तु देखने वाली छात्रा कलियासोत डैम के पास रहती है। बुधवार रात को उसने यह नजारा कैमरे में कैद कर लिया लेकिन, हैरानी की बात यह रही कि वह चमकती हुई चीज़ थोड़ी देर बाद ही गायब हो गई। छात्रा ने यह फोटो नासा को मेल कर दिए हैं। नासा वाले इन फोटो का अध्ययन कर रहे हैं कि यह UFO है या कोई भ्रम। इधर भोपाल स्थित राजाभोज एयरपोर्ट के एक अधिकारी का कहना है कि एयरपोर्ट के राडार पर ऐसी कोई भी वस्तु या पिंड नजर नहीं आई है।
क्या है UFO
आसमान में उड़ती किसी अज्ञात चीज़ को यूएफओ (UFO) कहते हैं। यह किसी डिस्क या तश्तरी के समान नजर आती है। इसे उड़न तश्तरी भी कहते हैं। कई चश्मदीदों के मुताबिक उड़ती वस्तुओं के बाहरी आवरण पर तेज प्रकाश होता है और ये अकेले घूमते हैं या एक प्रकार से लयबद्ध होकर।