कोयंबटूर। कोयंबटूर जिलाधिकारी कार्यालय में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब 12 महिलाओं और चार बच्चों सहित करीब 20 लोग खुद पर केरोसिन छिड़ककर आग लगाने जा रहे थे। हालांकि पुलिस ने तेजी दिखाई और सामूहिक आत्मदाह की इस कोशिश को नाकाम कर दिया।
पुलिस ने बताया कि जिलाधिकारी कार्यालय (कलेक्ट्रेट) में सोमवार को करीब 50 लोग एकत्र हुए। ये लोग धरने पर बैठ गए। इनकी मांग थी कि उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाए, जिसने कुछ वर्षों पहले शहर के बाहर करमादाई में सरकारी जमीन का पट्टा करने का वादा किया था। हालांकि बाद में उसने धोखाधड़ी की।
पुलिस ने बताया कि धरना चल ही रहा था कि तभी 12 महिलाओं और चार बच्चों सहित करीब 20 लोगों ने खुद पर केरोसीन छिड़क लिया। इन लोगों ने आत्मदाह करने की धमकी दी। इस बीच, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तेजी दिखाते हुए आत्मदाह की कोशिश कर रहे लोगों पर काबू पाया। बाद में पुलिस ने संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन देने के लिए पांच लोगों को इजाजत दी।