
इन पुलिसकर्मियों ने नियम और कानून को ताक पर रख कर बीच सड़क पर काफी देर तक उधम मचाया. इतना ही नहीं, इन पुलिसकर्मियों ने सड़क पर अर्धनग्न होकर डांस करते हुए वहीं जाम भी छलकाए. हाथों में शराब की बोतल लिए ये पुलिसकर्मी काफी देर तक नाचते रहे.
दूसरी तरफ सिकन्द्राबाद कोतवाली में तो एक पुलिसकर्मी ने डीजे की धुन पर वर्दी में ही डांस शुरू कर दिया. जबकि एसएसपी ने इस बार होली पर ड्रेस कोड भी जारी किया था. लेकिन थानों और सडकों पर पुलिस का यह डांस खुलेआम एसएसपी के आदेशों की धज्जियां उड़ाता रहा लेकिन सवाल ये है कि होली जैसे त्यौहारों पर जनता को संयम और धैर्य का पाठ पढ़ाने वाले ये पुलिसवाले कितने धैर्यवान और मर्यादित है,यह प्रदेश के डीजीपी साहब आप खुद देख ले.