मुंबई। भाभीजी फिलहाल घर नहीं लौटीं, और लौटने का उनका कोई इरादा भी नजर नहीं आ रहा लेकिन उनके इस कदम ने उनकी कपिल के कॉमेडी शो में भी Entry मुश्किल कर दी है। ‘न घर के न घाट के’ वाली कहावत अंगूरी भाभी उर्फ शिल्पा शिंदे पर एकदम फिट बैठ रही है।
कुछ दिनों पहले चैनल और प्रोड्यूसर से हुए विवाद के चलते उन्होंने ‘भाबीजी घर पर हैं’ की शूटिंग बंद कर दी है। उन्होंने कपिल शर्मा के नए शो को ज्वाइन करने की भी पुष्टि की थी लेकिन ताजा अपडेट यह है कि उनके लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ का हिस्सा बनना भी मुश्किल साबित होगा।
शो की प्रोड्यूसर बिनैफर कोहली का आरोप है कि शिल्पा ने ‘द कपिल शर्मा शो’ के लिए ‘भाबीजी घर पर हैं’ का एक्सक्लूसिव कॉन्ट्रैक्ट तोड़ा है।
वहीं, शिल्पा कह रही हैं कि उनपर लगाए जा रहे आरोप गलत हैं। कुछ चीजें हैं, जो उनके हिसाब से नहीं हो रहीं। इस वजह से उन्होंने शो छोड़ा।
मामला CINTAA (साइन एंड टीवी आर्टिस्ट एसोशिएशन) में पहुंचा। दोनों पार्टीज की प्रॉब्लम सुनने के बाद वहां से शिल्पा को कहा गया था कि वे सोमवार (21 मार्च) तक ‘भाभीजी …’ के सेट पर लौटें लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
सूत्रों की मानें CINTAA के आदेश का पालन न करने के चलते शिल्पा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
बताया जा रहा है कि लीगल प्रोसेस के तहत अब शिल्पा तब तक कोई दूसरा प्रोजेक्ट साइन नहीं कर सकतीं, जब तक कि मामला सुलझ नहीं जाता।
यानी कि वे ‘द कपिल शर्मा शो’ को भी तभी साइन कर सकेंगी, जब उन्हें CINTAA से क्लीन चिट मिल जाएगी।