---------

सीएम की घूसवाली सीडी सही पाई गई

उत्तराखंड। कांग्रेस के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. पहले तो राज्य में राष्ट्रपति शासन से हरिश रावत और कांग्रेस को झटका दिया और अब हरीश रावत के स्टिंग वाली सीडी भी जांच में सही पाई गई है. सीडी में हरीश रावत पर खरीद-फरोख्त के आरोप लगे हैं.

गृह मंत्रालय ने सीडी को जांच के लिए चंडीगढ़ की फॉरेंसिक लैब में भेजा था. बताया जा रहा है कि सीडी को एफएसएल जांच में सही पाया गया है. सीडी सामने आने के बाद हरीश रावत ने इसके फर्जी होने की बात कही थी.

हरीश रावत ने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि इतने कम समय में सीडी की जांच हो गई. उन्होंने कहा कि मैं सीडी की जांच एक बार फिर से करवाने की मांग करुंगा. गौरतलब है कि बागी विधायक हरक सिंह रावत ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री हरीश रावत पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने एक स्टिंग ऑपरेशन की सीडी दिखाई और दावा किया कि इसमें हरीश रावत विधायकों को लालच देते दिख रहे हैं. हरक सिंह ने कहा था कि हम 9 विधायकों के अलावा बीजेपी के विधायकों को भी खरीदने की कोशिश की जा रही है.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });