
पुलिस ने महिला के शव की तलाश स्थानीय गोताखोरों की मदद से की लेकिन कल उसे कोई सफलता नहीं मिली। रविवार की सुबह लगभग 7 बजे नीतू का शव बिलगांव के पास नहर में बहते हुए देखा गया। इसी आधार पर पुलिस को सूचना देकर नीतू के शव को उरहेरा गांव के पास से निकाला गया। शव मिलने की सूचना मिलने पर नीतू के परिजन भी वहां पहुंच गये और उन्होंने शव की शिनाख्त की।
उलझा है नीतू की मौत का मामला
जानकारी के अनुसार नीतू की मौत का मामला उलझा हुआ प्रतीत होता है। नीतू का पति संदीप जहां घटना को एक हादसा बता रहा है, वहीं मृतका के पीहर वाले उसकी हत्या किये जाने का शक जाहिर कर रहे हैं। परिजनों का कहना है कि नीतू एवं उसके पति में संबंध ठीक नहीं थे। दोनों के विवाह को अभी एक वर्ष भी पूरा नहीं हुआ था। मृतका नीतू के भाई नरेन्द्र शाक्य का कहना था कि नीतू की रास्ते में उसके पति द्वारा मारपीट करने की जानकारी उसे मिली है। पति पत्नी के बीच संबंध ठीक नहीं होने की बात संदीप भी स्वीकार करता है। संदीप का कहना था कि विवाह के बाद से ही नीतू उसके साथ रहना नहीं चाहती थी। लगभग दो माह पूर्व नीतू को पुलिस के माध्यम से समझौता कराकर ससुराल पहुंचाया गया था। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।