Mushtaq Khan | जा के पाँव न फूटे बिबाई। वो क्या जाने पीर पराई।। दिनांक 20/03/16 को आम अध्यापक संघ का अनुकम्पा नियुक्ति मिशन सभी दिवंगत आत्माओं की शान्ति हेतु मौन रखकर भव्यता के साथ शुरू किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय चौधरी चंद्रभान सिंह जी विधायक छिंदवाडा रहे व आम अध्यापक संघ द्वारा किये गए उक्त अनूठे प्रयास की प्रशंसा की व पूर्ण सहयोग का वादा किया एवं प्रदेश के मुखिया जी से नियमो में शिथिलता बरतने हेतु चर्चा करने का आश्वासन दिया गया।
विधायक महोदय ने भी दिवंगत परिवारो को आर्थिक सहायता देना की घोषणा की
श्री चौधरी चंद्रभान सिंह जी विधायक महोदय ने उक्त सद प्रयास में सहयोग करते हुए समस्त 12 परिवारों को राशि रुपए 5000=00 प्रति परिवार के नाम से सहयोग करने की घोषणा की गई जो की हमारे प्रयास की एक अच्छी शुरुवात साबित हुई है।
कार्यक्रम में आम अध्यापक संघ के प्रांताध्यक्ष श्री विश्वेश्वर झरिया, प्रांत महासचिव वीरेंद्र पटेल, प्रांत सचिव अवधेश साहू,,प्रांत कोषाध्यक्ष देवी सिंह,,कमल किशोर व अन्य साथियो ने अपनी उपस्थिति प्रदान की व कार्यक्रम को सफल बनाया।
कार्यक्रम का आगाज श्री अनिल सूर्यवंशी जी व आरिफ खान की देख रेख में व छिंदवाडा की समस्त जिला ब्लोक संकुल इकाइयों ने मिलजुलकर किया।
यहाँ गौर तलब बात ये है की श्री आरिफ भी अनुकम्पा नियुक्ति से ही विभाग में नियुक्त हुए है एवं उन्होंने अनुकम्पा नियिक्ति व आश्रित परिवार की हर समस्या को सहा है और यही जज्बा और मुश्ताक जी का अनुकम्पा नियम शिथिली करन प्रयास व अनिल सूर्यवंशी जी का अतिमहत्व पूर्ण प्रयास अनुकम्पा नियुक्ति मिशन को आप सभी के समक्ष ले आया।
मिशन के प्रथम दिन हमारे संघ की छिंदवाडा जिला इकाई ने जिले के अध्यापक संवर्ग के भाई बहनों के द्वारा दिए गए आर्थिक सहयोग से जिले में अध्यापक संवर्ग के दिवंगत हुए 12 साथियो के आश्रित परिवारों को 2000=00 प्रति परिवार के मान से आर्थिक सहायता नकद सहयोग राशि के रूप में प्रदान की गई।
कार्यक्रम में सभी आश्रित परिवारों व आगंतुक साथियो के लिए भोजन व्यवस्था का भी आयोजन किया गया। व संघ द्वारा प्रतेक परिवार को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया।
उपरोक्त मिशन मध्यप्रदेश के समस्त जिलो में चलाया जाएगा जिसकी शुरुवात दिनाक 20/03/16 हो चुकी है सभी जिलो में सहयोग समिति बनाई जायेंगी व आश्रित परिवारों की हर संभव मदद की जावेगी व अनुकम्पा नियुक्ति में आने वाली हर बाधा को संघ दूर करवाएगा।
---एक मुख्य सूचना----
चूँकि अब संयुक्त मोर्चे का गठन हो चूका है एवं आम अध्यापक संघ मोर्चे के फाउंडर मेंबर में शामिल है अतः समस्त जिलो में उक्त कार्य में संयुक्त मोर्चे के घटक दलों के पदाधिकारियों को भी शामिल कर आम अध्यापक संघ के जिला पदाधिकारी पूर्ण सहयोग ले।
विनीत-आम अध्यापक संघ मध्यप्रदेश
मुश्ताक खान
प्रदेश संयोजक
आम अध्यापक संघ मध्यप्रदेश।
सहयोग हेतु संपर्क करे
मोबाइल नंबर-9179613685