बमों से भरी मालगाड़ी हुई डीरेल, हो सकता था जबलपुर तबाह

आयुध निर्माणी खमरिया (ओएफके) से जबलपुर स्टेशन की ओर गोला-बारूद लेकर जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. खबर फैलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और सेना के जवानों ने मालगाड़ी की घेराबंदी कर ली.

जानकारी के मुताबिक, ओएफके से जबलपुर की तरफ जाते वक्त मालगाड़ी के 13वें और 14वें नंबर के डिब्बे गोकलपुर के पास अचानक पटरी से उतर गए. मौके पर पहुंचे सेना के जवानों ने मालगाड़ी के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी. इसके बाद डिब्बों में लोड गोला-बारूद को सुरक्षित निकालने का काम शुरू किया गया. ताकि खाली होने पर डिब्बों को पटरी पर चढ़ाया जा सके.

सूत्रों की मानें तो मालगाड़ी बमों को लेकर पुलगांव के लिए निकली थी. जिसमें 84 एमएम के बम रखे हुए थे. हालांकि, बमों को रखने का तरीका ऐसा होता है कि छोटी-मोटी घटनाओं से नुकसान या किसी हादसे की संभावना न के बराबर होती है.

गौरतलब है कि पिछले साल भी बमों से भरी मालगाड़ी के लगभग आधा दर्जन डिब्बे पटरी से उतर गए थे. अप्रैल माह में हुए हादसे के बाद पटरी से उतरे डिब्बों में रखे बमों को शिफ्ट करने के लिए करीब-करीब 10 दिन लग गए थे. हालांकि, पिछली बार की अपेक्षा दो डिब्बे की पटरी से उतरे हैं, लेकिन 84 एमएम के एक भी बम में धमाका होता, तो किसी बड़ी घटना इनकार नहीं किया जा सकता.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });