छतरपुर। एक महिला टीचर को कॉल लगाकर अश्लील बातें करना एक मनचले के लिए महंगा साबित हुआ. महिला ने पड़ोसियों की मदद से मनचले की जमकर धुनाई कर डाली और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
मामला शहर की सीताराम कॉलोनी का है. जहां रहने वाली एक महिला टीचर को एक मनचला युवक रोजाना फोन लगाकर परेशान करता था. महिला के कई बार हिदायत देने के बाद भी उसने कॉल करना बंद नहीं किए. जब महिला ने उसे नजरंदाज करना शुरू किया, तो उसने अश्लील मैसेज भी भेजना शुरू कर दिए.
मनचले से तंग आकर महिला ने अपने परिचितों को यह व्यथा सुनाई. इसके बाद उनकी प्लान पर महिला ने कॉल करके मनचले को मिलने के लिए बुलाया. जब वह महिला के घर के नजदीक पहुंचा, तो ताक में बैठे लोगों ने उसकी धुनाई कर दी. वहीं, पीड़ित महिला ने भी चप्पल और लात-घूंसों से मनचले को पीटा.