झारखंड। चौपारण थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात 40 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता अफसर खान की गोली मार कर हत्या कर दी गई. घटना स्थल के पास ही लकड़ी के खंभे से लटका केन बम बरामद किया गया है. बम का तार दूर तक ले जाया गया था, जिसे रविवार को बम निरोधक दस्ता ने डिफ्यूज किया. अफसर खान निर्धन कन्याओं का विवाह कराया करते थे। इसलिए इलाके में खासे लोकप्रिय थे।
मृतक की मां ने बताया कि शनिवार देर रात अपने नवनिर्मित घर में सोने के लिए गया. चूंकि मृतक की पत्नी इन दिनों मायके में है, इसलिए अफसर खान घर में इन दिनों अकेला ही सोता था. रविवार दोपहर तक जब वह अपने घर से नहीं निकला तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया. पीछे के रास्ते घर में घुसने पर अफसर मुंह के बल गिरा नजर आया. उसका माथा फटा हुआ था. वहीं पास में केन बम लटका था. अनुमान लगाया जा रहा है कि अपराधियों ने उसकी हत्या के लिए बम प्लांट किया होगा. जब बम विस्फोट नहीं किया तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी.