
पुलिस ने बताया कि कृषि नगर निवासी राजेश तिवारी (51 वर्ष) ने बताया कि 23 जनवरी को मरहटी सिहोरा में रहने वाला उसका रिश्तेदार अजय दुबे उसके घर आया था। उस वक्त उसके दो दोस्त और परिवार के लोग घर पर थे। बुखार होने के कारण वह बिस्तर पर लेटा था। तभी अजय को पता चला कि उसे बुखार है तो वह उससे इंजेक्शन लगाने को कहने लगा लेकिन उसने इंकार किया और डॉक्टर के पास जाने के लिए कहा लेकिन अजय ने जिद्द की और जबरदस्ती एक इंजेक्शन खरीदकर लाया और उसे लगा दिया। कुछ देर बाद उसे दर्द होने लगा और तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद वह डॉक्टर के पास गया तो डॉक्टर ने उसे तत्काल नागपुर जाकर इलाज कराने की सलाह दी। उसने जब अजय को फोन किया तो उसने बोला कि रंजिश का बदला लेने के लिए इंजेक्शन लगाया है। इसके बाद वह नागपुर में इलाज कराता रहा। ठीक होने के बाद वह थाने में शिकायत करने आया है।