
बाग मुंशी हुसैन खां निवासी मोहम्मद अशरफ ने पिछले महीने की 23 तारीख को कलेक्टोरेट की निर्वाचन शाखा में वोटर कार्ड में पते में बदलाव के लिए आवेदन किया था। मंगलवार को दोपहर 4 बजे जब वो कलेक्टोरेट में पहुंचा तो वहां के कर्मचारियों ने उसे बताया कि जरूरी दस्तावेज नहीं होने के कारण उसका पता नहीं बदल पाएगा। इस पर उसने निर्वाचन शाखा के कर्मचारी के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी। चिल्लाने की आवाज सुनकर कार्यालय अधीक्षक खुशाल भलावी ने मो. अशरफ से परेशानी जानना चाही तो वह उनको भी गाली देने लगा। गुस्साए अशरफ ने कार्यालय के दरवाजे के कांच में सिर दे मारा। इस पर भलावी और अशरफ के बीच मारपीट और झूमाझटकी हो गई। कर्मचारियों ने बीच बचाव किया। इसके बाद मामला शांत हुआ।