मध्यप्रदेश की श्योपुर पुलिस ने आगरमालवा जिले के सोयतकलां थाने में पदस्थ टीआई प्रदीप राजौरिया पर 3 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. टीआई एक मारपीट के मामले में 29 साल से फरार चल रहे हैं. जबकि आगरमालवा में नौकरी भी कर रहे हैं।
श्योपुर एसपी सुनील कुमार पांडेय के मुताबिक, कोर्ट ने 29 साल पहले मारपीट के आरोपी प्रदीप राजौरिया का स्थायी वारंट जारी किया था. उसी समय से वो फरार चल रहे हैं. इस कारण आरोपी पर 3 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है. जो व्यक्ति आरोपी टीआई की गिरफ्तारी करने में सहयोग करेगा, उसको ये इनाम दिया जाएगा.
पुलिस के मुताबिक, मार्च 1987 में श्योपुर थाने में प्रदीप राजौरिया एसआई के पद पर पदस्थ थे. उस दौरान उद्योग निरीक्षक चंद्रप्रताप सिंह कुशवाह और उसके शिक्षक भाई अनिल प्रताप को एसआई ने अवैध रूप से पकड़कर मारपीट कर दी थी. फरियादी ने इस मामले में श्योपुर कोर्ट में परिवाद दाखिल किया. इस मामले में कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ 323, 294 और 506बी के तहत मामला दर्ज किया गया. तभी से आरोपी प्रदीप राजौरिया फरार हैं.