भोपाल। रेल से सफर करने वाले वरिष्ठ नागरिक व महिलाओं के लिए खुशखबरी है. ट्रेनों में यात्रा से पूर्व सीट के लिए अब उन्हें चिंतित नहीं होना पड़ेगा. वरिष्ठ नागरिकों के साथ महिलाओं को भी आसानी से सीट मिल जायेगी. रेल बजट में की गयी घोषणा के मद्देनजर रेल मंत्रालय ने होली से एक दिन पूर्व बुधवार को वरिष्ठ नागरिकों के लिए रेल गाड़ियों में आरक्षण कोटा बढ़ाने व मालभाड़े को तर्कसंगत करने की घोषणा की है. नया नियम एक अप्रैल से लागू होगा. इसको लेकर रेल मंत्रालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है.
इसमें कहा गया है कि वरिष्ठ नागरिकों का कोटा 50 फीसदी बढ़ा दिया गया है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए आरक्षित बर्थ की संख्या में बढ़ोतरी किये जाने से अब उनके लिए 80 से 90 बर्थ उपलब्ध होंगे. वहीं गर्भवती महिलाओं की परेशानियों को ध्यान में रखकर प्रत्येक शयनयान श्रेणी के डिब्बे में कोटा बढ़ाकर छह लोअर बर्थ व एसी-टू व एसी थ्री में तीन लोअर बर्थ कर दिया गया है.
वरिष्ठ नागरिकों के अलावा 45 साल से ज्यादा उम्र की महिलाएं व गर्भवती महिलाएं इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगी. बता दें कि फिलहाल यह कोटा उपलब्ध है जिसमें एक ही आवेदन पर दो यात्री जिनमें एक वरिष्ठ नागरिक या 45 साल से अधिक उम्र की महिला या गर्भवती महिला हो, तो इसका लाभ ले सकते हैं.