भोपाल। होली के मौके पर सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा दिया है। कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ता यानी डीए बढ़ाने का फैसला किया गया है। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2016 से लागू होगा। केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 6 फीसदी बढ़ा दिया है जो रिटायर्ड कर्मचारियों को भी मिलेगा। सरकार के इस फैसले से केंद्र सरकार के 48 लाख कर्मचारियों और मौजूदा 55 लाख पेंशनरों को फायदा होगा। अब महंगाई भत्ता 119 फीसदी से बढ़कर 125 फीसदी हो जाएगा।