नईदिल्ली। खजूरी खास इलाके में एक शख्स ने अपने दोस्त की पत्नी से अवैध संबंध बना लिये। दोस्त को जब इसका पता चला तो उसने पत्नी से तलाक ले लिया और दूसरी शादी कर ली। अब दोस्त ने दूसरी पत्नी से भी अवैध संबंध बना लिये। गुस्से में आरोपी ने अपने दोस्त की हत्या कर दी। छह माह बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया।
आरोपी की पहचान अरशद अली के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से वारदात में इस्तेमाल गंडासा (धारदार हथियार) भी बरामद कर लिया। खजूरी खास थाना पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।