सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। जिले के कटंगी अनुविभागीय मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर कटेरा गांव में कल 23 मार्च को बिजली विभाग के सेवानिवृत्त लाईनमेन रामदयाल चौहान के बड़े बेटे सुनील चैव्हान की 27 वर्षीय पत्नी योगिता की घर के कमरे में पंखे से लटकी हुई अर्धनग्न लाश मिलने की खबर सुनकर गांव में सनसनी फैल गई।
मृतिका के शरीर पर केवल ब्लाउज एवं पेटीकोट पहना दिखाई दे रहा था गांव के लोग इस घटना के पीछे बलात्कार की आशंका व्यक्त कर रहे थे। मृतिका योगिता की 2 बेटियां है जिसमें से सबसे छोटी 4 माह की है। घटना का पता चलते ही क्रोधित लोगों ने लाइनमेन के घर में रखे टीवी पलंग सोफा सेट, वाशिंग मशीन, फ्रीज, मोटरसाइकल को आग के हवाले कर दिया। इतना ही नही आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना की जांच के लिये आये पुलिस बल पर पत्थराव किया जिसके कारण 8 जवान घायल बताये गये है। पुलिस वाहन में तोडफोड भी की स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिये पुलिस ने लाठीचार्ज किया।
कटंगी एसडीओ पुलिस जे एस मरकाम ने बताया की मामले की जांच की जा रही है तथा गांव में स्थिति नियत्रंण में है और सामान्य है लेकिन पुलिस बल अभी भी गांव में है तथा कल निर्दोष लोगों को पुलिस की ज्यादती का शिकार होना पड़ा पुलिस ने अनेक वाहन पकडे और उन्होने कटंगी पुलिस थाना ले जाया गया। गांव में दहशत का आलम है।