पैरों में गिड़गिड़ाई यौनपीड़िता, सीएम ने घर बुलाया

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के लॉ मार्टिनियर स्कूल मैदान में सीएम-11 और आईएएस-11 के बीच क्रिकेट मैच चल रहा था. तभी ड्रिंक टाइम में मुख्यमंत्री अखिलेश की सुरक्षा में चूक हो गई. एक महिला ग्राउंड में सीधे पहुंची और सीएम के पैर पकड़कर रोने लगी.

सीएम ने पीड़िता को मदद का भरोसा देते हुए अपने सरकारी आवास पर बुलाया है. महिला ने बताया कि वह एलडीए कालोनी कानपुर रोड की रहने वाली है. कुछ समय पहले उसने एक निजी स्कूल के प्रिसंपल पर शोषण करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद से दबंग उसे आये दिन परेशान करते हैं और मुकदमा वापस करने का दबाव बना रहे हैं.

इस संबंध में उसने पुलिस अधिकारियों से लेकर डीजीपी ऑफिस तक गुहार लगाई लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई. उसे लगातार धमकियां मिल रहीं हैं. थाना स्तर पर कोई कार्यवाई नहीं हुई तो महिला इंसाफ के लिए सीएम का सुरक्षा घेरा तोड़कर उनके पास रोती हुई अपने बच्चे के साथ पहुंची. जिसके बाद सुरक्षाकर्मी उसको पकड़ने के लिए ग्राउंड पर दौड़ पड़े. मुख्यमंत्री अखिलेश ने महिला के अलावा एक और फरियादी को मदद का आश्वासन देते हुए अपने घर बुलाया

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!