सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। जिले के रूपझर पुलिस थाना क्षेत्र में निरतंर भोलेभाले आदिवासियों के नाम पर बैंक से ऋण स्वीकृत कर संबंधित हितग्राहीयों को ऋण की राशि ना देते हुये स्वयं हडप करने वाले सिंडिकेट बैंक की उकवा शाखा के प्रबंधक बी एल गजभिये को पुलिस ने नागपुर स्थित उसके निवास से गिरफ्तार कर लिया है।
बैक मैनेजर के विरूद्ध धारा 420,406,409,120बी भादवि एवं भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धारा 13(1) डी एवं 13 (2) तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की जा रही है। यह उल्लेखनीय है कि इस मामले का संज्ञान होने पर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज सोनी के निर्देषन में विषेष जांच दल का गठन किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी ने अवगत कराया की सिडिकेट बैंक की उकवा शाखा के तत्कालीन शाखा प्रबंधक बी एल गजभिये ने बैंक के अन्य कर्मियों तथा दलालों के साथ मिलकर भोलेभाले अशिक्षित ग्रामीणों को विगत 2 वर्षो से लोन दिलाने के नाम पर उनकी सपत्ति बैंक में बंधक करवा ली और ग्रामीणों से चेक बुक तथा विडाल फर्म पर अंगूठा हस्ताक्षर करवा लिया तथा राशि उनके खाते से आहरण करवाकर खुद हडप कर इस फर्जीवाडे को अंजाम दिया।
आरोपी शाखा प्रबंधक वर्तमान में सिडिकेट बैंक जबलपुर की मुख्य शाखा में प्रबंधक के पद पर पदस्थ है उसे नागपुर स्थिति उसके निवास से गिरफ्तार किया गया है उसे न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड पर लिया जायेगा और इस फर्जीवाडे में बैंक के कौन कौन से कर्मचारी और दलाल ष्षामिल है पूछताछ कर पता लगाया जायेगा।