
बॉलीवुड में अपनी आवाज से धूम मचा रहे ये पुलिस अफसर मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में आर्थिक अपराध अन्वेशष ब्यूरो के एसपी दिलीप सोनी है. शांति सेना में विदेश में सेवा देने के अलावा इंदौर जैसी अपराधों की राजधानी में अपनी पुलिसिंग का लोहा मनवा चुके दिलीप सोनी ने अब संगीत की दुनिया में भी डेब्यू कर लिया है.
व्यापमं मामले को सबसे पहले उजागर करने वाले दिलीप सोनी ने हाल ही में मोनाली ठाकुर के साथ एक वीडियो गीत 'सजना वे' को अपनी आवाज दी है. इंदौर की पलक मुछाल ने इस गीत को कम्पोज किया है.
यू ट्यूब पर जारी इस गीत को दो दिनों में सवा लाख से ज्यादा लोग सुन चुके हैं. पुलिस अफसर से सिंगर बने दिलीप सोनी की आवाज को युवा वर्ग काफी पसंद कर रहा है. वहीं, युवाओं की पहली पसंद बने अरजीत सिंह भी इस गीत को सुनने के बाद इस पुलिस अफसर की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं सके. अरिजीत सिंह ने ट्वीट कर इस गीत के लिए दिलीप सोनी की प्रशंसा की है.