नईदिल्ली। उत्तराखंड में चल रही सियासी उठापठक को लेकर बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने पहुंच गया है. इसमें उत्तराखंड के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, बीजेपी के 6 सासंद और बीजेपी के 26 विधायक शामिल हैं लेकिन इसमें 9 कांग्रेस के बागी विधायक शामिल नहीं है. जिनके बारे में दावा किया जा रहा था कि ये सभी साथ में होंगे.
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वह हमारे पार्टी के विधायक नहीं है इसलिए वह प्रतिनिधिमंडल में शामिल नही हैं. वहीं इसके बाद कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल राष्ट्रपति से मिलेगा जिसमें राज्य की प्रभारी अंबिका सोनी, कपिल सिब्बल, सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल, राज्यसभा में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोतीलाल वोहरा शामिल हैं. यह प्रतिनिधिमंडल यह बताने की कोशिश करेगा कि उत्तराखंड में राज्य सरकार पूर्ण बहुमत में हैं और उसको कोई खतरा नहीं है.
इससे पहले मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रेस कांन्फ्रेस कर केंद्र और पीएम मोदी पर तगड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पीएम को जनता ने पूर्ण बहुमत दिया है और अब वह गदा लेकर छोटे राज्यों को डरा रहे हैं.