भोपाल। म.प्र.शासकीय अध्यापक संगठन के प्रांताध्यक्ष श्री बृजेश जी शर्मा ने अध्यापक हित को देखते हुए संयुक्त गठबंधन बनाने की ऐतिहासिक पहल की है। बृजेश शर्मा ने अध्यापक क्षेत्र में कार्य कर रहे प्रदेश के सभी संगठनों से खुली अपील की है कि हम सब मिलकर संयुक्त गठबंधन संयुक्त मोर्चा बनाकर अपनी आगे की लड़ाई प्रारभ करें।
उन्होंने सभी को खुला निमंत्रण दिया है कि 20 मार्च को भोपाल में आयोजित बैठक में सभी संगठन के पदाधिकारी शामिल हों और हम सब मिलकर बनायें संयक्त मोर्चा और संकल्प लें कि आगामी हर मांग संयुक्त मोर्चे के बैनर तले ही पूरी कराने के प्रयास किये जावें।
साथियों शर्मा जी की यह पहल अध्यापक इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होगी। अध्यापक इतिहास का यह पहला और सकारात्मक प्रयास की पहल की है निश्चित ही शर्मा जी की यह अध्यापक इतिहास की निर्णायक क्रांति की पहल है। एकता में शक्ति होती है यह तो हम जानते हैं। अलग अलग आंदोलन करने से हमें वह सफलता नहीं मिल पाती है जो हम चाहते हैं परन्तु अगर हम एक होकर एक आवाज लगाएंगे तो निश्चित सफलता मिलेगी इसमें कोई संदेह नहीं है। इतिहास गवाह है कि जब हम एक होकर एकता के साथ कोई काम करते है तो काम सफल होता है।
सभी संगठनों से अपील है कि 20 मार्च को अध्यापक इतिहास का सवर्णिम दिन बनायें सभी संगठन अपने हितों को त्यागकर अध्यापक हित के लिए एक मंच पर एकत्रित हों और बनायें संयुक्त मोर्चा। सभी से निवेदन है कि इस ऐतिहासिक पहल एक साथ होकर ही आगे पूरी ताकत के साथ बड़े आज हम पीछे हटे तो निश्चित ही प्रदेश का अध्यापक हमें कभी माफ नहीं करेगा। अगर हम वास्तव में अध्यापक हित के लिए लड़ना चाहते हैं तो फिर आओ हम सब मिलकर बनायें एक मंच।
अशोक कुमार देवराले
प्रांतीय उपाध्यक्ष
म.प्र.शासकीय अध्यापक संगठन