गड़रिया गिरोह ने किया ​था रेलवे गार्ड का अपहरण

ग्वालियर। रेलवे के गार्ड वेदराम सिंह जाट का अपहरण करने वाले गैंग का मास्टरमाइंड ग्वालियर-चम्बल अंचल में आतंक फैलाने वाले कुख्यात डकैत रामबाबू गड़रिया का भांजा निकला। इस गैंग के सदस्य पहले भी लूट, चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं, लेकिन अपहरण की यह पहली वारदात थी।

गैंग में अभी सिर्फ चार सदस्य ही हैं। धीरे-धीरे इनके हौंसले बढ़ रहे थे और इन लोगों ने अपहरण की वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपहृताओं ने फिरौती मांगी तो जरुर थी, लेकिन फिरौती लेने में कामयाब हो पाते इससे पहले ही पुलिस उन तक पहुंच गई। पुलिस भले ही गार्ड को छुड़ाने में कामयाब हो गई हो, लेकिन ग्वालियर के जंगलों में एक बार फिर से इस तरह के गैंग के पनपने से पुलिस का सिरदर्द बढ़ गया है।

पुलिस के अनुसार रामवीर बघेल और रोशन गड़रिया पर पहले से आठ-आठ मामले दर्ज हैं। जबकि करीना गड़रिया और सिद्घा उर्फ सरदार सिंह पर भी आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। इन पर कुछ मामले ग्वालियर तो कुछ मामले शिवपुरी जिले में दर्ज हैं। यह सभी मामले लूट, मारपीट, चोरी की घटनाओं के हैं। इतनी बड़ी वारदात को अंजाम इन लोगों ने पहली बार ही दिया है। पुलिस इनकी सर्चिंग में लगी है। 

गैंग के पास पिस्टल और अधिया
गैंग के पास पांच हथियार बताए गए हैं। इसमें से दो पिस्टल, तीन अधिया हैं। गैंग की तरफ से शुक्रवार को 7 फायर हुए।

चोरी के मोबाइल से फोन कर मांगी थी फिरौती
गार्ड के परिजनों से फिरौती मांगने के लिए जिस फोन का इस्तेमाल आरोपियों ने किया था। वह फोन शिवपुरी से चोरी हुआ था। इसकी रिपोर्ट शिवपुरी के एक थाने में दर्ज है।

रातभर पैदल चलाते थे और हर दिन बदल देते थे ठिकाना
गार्ड ने बताया कि अपहृता उसे रातभर पैदल चलाते थे। उसे नंगे पैर चलाया जाता था, जिससे उसके पैर में कांटे लग जाते थे। ऐसा इसलिए करते थे, जिससे कि वह भाग न सके। उसने यह भी बताया कि उसे अपहरण करने के बाद अलग-अलग जगह रखा गया। हर दिन वह लोग ठिकाना बदल देते थे। गार्ड ने बताया कि उसे चार लोग मारपीट कर उठा ले गए थे। इसके बाद उसके बेटे का मोबाइल नंबर मांगा और तीन दिन बाद फिरौती के लिए फोन किया। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });