अब यूपी के राजपूतों ने मांगा आरक्षण

बिजनौर। ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर पिछले दिनों हरियाणा में हुई जबरदस्त हिंसा की आग अभी थमी भी नहीं है कि अब उत्तर प्रदेश का राजपूत समाज भी ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहा है।

रविवार को बिजनौर स्थित राजपूत सेवा समिति ने बैठक कर एक सुर से राज्य में राजपूतों के लिए ओबीसी आरक्षण की मांग उठाई। बिजनौर और मुजफ्फरनजर के राजपूतों ने आरक्षण की मांग न मानने पर आंदोलन करने का एलान कर दिया है।

रवा राजपूत सेवा समिति के सदस्य देवेंद्र कुमार के मुताबिक राज्य में सात प्रतिशत आबादी राजपूतों की है और राज्य में कई राजपूत बहुत ही कमजोर आर्थिक हालातों से गुजर रहे हैं। उन्हें मुख्यधारा में लाने के लिए आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए।

देवेंद्र कुमार के मुताबिक राज्य में बड़ा आंदोलन करने से पहले राजपूत समाज का एक प्रतिनिधि मंडल अपनी मांग को लेकर सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात करेगा, जिसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी।

हालांकि, किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। जिला प्रशासन कार्यालय ने इस मामले पर कहा कि ये एक संवेदनशील मसला है और हम इस पर नजर बनाए हुए हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!