भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने आज नौवे चरण के दूसरे दिन की प्रदेशव्यापी जनविश्वास पदयात्रा उमरिया जिले के छपडोर, उरदना, लखनोटी, कुठलिया, सिगुडी और मानपुर आदि विभिन्न स्थानों पर की तथा आमसभाओं को भी संबोधित किया।
जनविश्वास पदयात्रा में स्थानीय नागरिकों को संबोधित करते हुए श्री यादव ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश में 10-12 वर्ष से सत्तारूढ़ भाजपा सरकार में व्यापमं महाघोटाले से जिस प्रकार निर्दोष लोगों की मौतें हुई हैं, उसी प्रकार ओलावृष्टि, अतिवृष्टि, सूखा, तुषार-पाला, बर्बाद फसल का मुआवजा न मिलने, भारी भरकम बिजली के बिलों से त्रस्त होकर प्रदेश के हजारों किसानों ने आत्महत्याऐं कर ली हैं, किंतु इस सरकार की कान पर जूं तक नहीं रेंगती। कहां गये वो पाॅव-पाॅव वाले भैया मुख्यमंत्री जी जो प्रदेश में किसानों के हित की बात करते नहीं थकते हैं, किसानों को बिजली बिल माफ करने की बात करते हैं, फसल नुकसान का पूरा मुआवजा देने की बात करते हैं, प्रदेश की जनता जानना चाहती है कि अब ये सब वादे और दावे किस साधना में लीन हो गये है।
श्री यादव ने आज फिर उमरिया क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में अपनी पदयात्रा के दौरान गरीब, दलित, पिछड़ा वर्ग, बेरोजगार, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, बलात्कार, सामूहिक बलात्कार की बढ़ती घटनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जब तक धोखेबाज और घोषणावीर अलीबाबा (मुख्यमंत्री) और उनकी चालीस चोरों (मंत्रीमंडल) की टीम प्रदेश में अपने चहेतों को लाभ पहुंचाना बंद नहीं करेंगी, जनता के हित में काम नहीं करेंगे, गरीबों के हक छीनना बंद नहीं करेंगे, भ्रष्टाचार को समाप्त नहीं करेंगे, विज्ञापन में अपना फोटो छपवाना और झूठी लुभावनी घोषणाऐं करना बंद नहीं करेंगे, तब तक प्रदेश की जनता का भला कैसे होगा, ये गंभीर स्थित और सोच का विषय हैं। शायद मुख्यमंत्री शिवराजजी को यह नहीं पता कि भ्रष्टाचार में गले-गले तक डूबे लोगों को एक ना एक दिन कठघरे में खड़ा होना ही पड़ता है।