पटना। पुलिसकर्मियों को अब बच्चे के बर्थडे या शादी की सालगिरह पर आला अफसर से झूठ बोलकर छुट्टी नहीं मांगनी पड़ेगी। ऐसे मौकों पर वे घरवालों के साथ रह सकेंगे।
साल में दो विशेष छुट्टियों का यह नियम अप्रैल के दूसरे हफ्ते से लागू हो जाएगा। छुट्टी लेने के लिए कर्मियों को एक हफ्ते पहले आवेदन देना होगा। ऐसी विशेष छुट्टियों के लिए डायरी बनेगी, जिसमें सभी कर्मियों का रिकॉर्ड रहेगा। ऐसा इसलिए ताकि कोई पुलिसकर्मी बहानेबाजी कर छुट्टी पर न भागे।
एसएसपी मनु महाराज ने कहा है कि साल में दो बार ऐसी छुट्टी मिलने से पुलिस टीम रिफ्रेश हो जाती है। पटना पुलिस में तैनात लगभग साढ़े सात हजार पुलिस के जवानों को नए नियम से लाभ होगा। इसके साथ ही बिहार में पटना पहला जिला होगा, जहां यह व्यवस्था लागू होगी।
बिना बताए भाग जाते थे पुलिसकर्मी: कई बार छुट्टी न मिलने पर जवान बिना बताए घर चले जाते थे। अगर ड्य़ूटी करनी भी पड़ी तो वे ठीक से काम नहीं कर पाते थे। इन्हीं सब बातों को देखते हुए एसएसपी ने नया नियम लागू किया है।