पहिए में फंसी साड़ी, मां की मौत, बेटे पर एफआईआर

भिंड जिले के मेहगांव में बाइक पर जाने के दौरान पहिए में पल्ला फंस जाने से एक महिला सड़क पर गिर गई। सिर जमीन से टकराने के कारण महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने महिला के बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

जानकारी के मुताबिक, केरोरा गांव निवासी 50 वर्षीय शीला बेटे उपेंद्र के साथ अपने रिश्तेदार के यहां मिलने जा रही थी। पचैरा गांव के बंबा के पास रोड पर से गुजरते समय शीला के साड़ी का पल्ला अचानक बाइक के पहिए में फंस गया और वो नीचे गिर गई। 

अचानक हुई इस घटना में शीला खुद को संभाल नहीं पाई और उनका सिर सीधे रोड से जा टकराया। जिससे उन्हें सिर में गंभीर चोट आई और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलने पर मेहगांव पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में बेटे उपेंद्र सिंह के खिलाफ लापरवाही से बाइक चलाने का मामला कायम करते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });