भोपाल। राज्य शासन ने जिला प्रशिक्षण के लिये भारतीय प्रशासनिक सेवा के चार अधिकारी की पद-स्थापना की है। प्रशिक्षण की अवधि एक अप्रैल से 6 माह तक रहेगी। सभी अधिकारी जिला कलेक्ट्रेट में प्रशिक्षण लेंगे। इन सभी की पद-स्थापना विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी के रूप में की गयी है।
राज्य योजना आयोग के सलाहकार श्री संजय गुप्ता को जबलपुर, अपर आयुक्त नगरीय विकास और वित्तीय सलाहकार नगरीय विकास तथा पर्यावरण डॉ. मंजू शर्मा को भोपाल, उप सचिव वाणिज्यिक कर एवं उप महानिरीक्षक पंजीयन श्री श्रीकांत पाण्डेय को ग्वालियर तथा पीएचई के उप सचिव श्री शमीम उद्दीन को विदिशा स्थित कलेक्ट्रेट का विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी पदस्थ किया गया है।