भोपाल। बीजेपी किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष के घर बुधवार को छापा मारकर खजूरी पुलिस ने अवैध शराब बरामद की है। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई। पुलिस ने बताया है कि बीजेपी किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष लालाराम मेहर बैरागढ़ गांव में रहते हैं। मुखबिर से सूचना मिलने पर उनके घर छापा मारा गया। जहां से छह पेटी से अधिक शराब की बरामद हुईं। इन पेटियों में करीब 54 लीटर देशी शराब थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में यह पता नहीं चल पाया है कि किसान नेता ने यह शराब अवैध रूप से बेचने के लिए जमा की थी या अपने नेताओं को बांटने के लिए।