बार बालाओं के साथ स्टेज पर नाचे विधायक

विधायक के डांस करते दो वीडियो क्लिप आज भागलपुर और आसपास के इलाकों में वायरल हो गए। वीडियो में जदयू के निलंबित गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल स्टेज पर नर्तकियों के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। वे कुर्ता-पायजामा पहने हुए हैं।

बताया गया कि ये वीडियो इसी साल जनवरी के किसी शादी समारोह के हैं। विधायक के विरोधियों ने दावा किया कि एक वीडियो नवगछिया के कठेला गांव का है, जबकि दूसरा आरा से जुड़ा हुआ है। हालांकि वीडियो की वास्तविकता की पुष्टि होनी अभी बाकी है।

उल्लेखनीय है कि हत्या की राजनीति करने तथा नीतीश कुमार की शराबबंदी के निर्णय पर सवाल संबंधी बयानों के चलते विधायक गोपाल मंडल को कुछ दिन पहले ही जद यू ने पार्टी से निलंबित कर दिया है।

फिलहाल भागलपुर के कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा से विवाद के कारण गोपाल मंडल फिर चर्चा में हैं। ये वीडियो फुटेज भी इसी विवाद का नतीजा माना जा रहा है। विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि वह कलाकार हैं। मंच पर कई बार डांस कर चुके हैं। उन्होंने सिनेमा में भी काम किया है। कोई पुराना वीडियो होगा, जो वायरल हो गया होगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });