मध्यप्रदेश के अनूपपुर में पदस्थ न्यायाधीश देवराज कवड़े के परिवार पर उस वक्त दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब उनके बेटे की करंट लगने से मौत हो गई।
न्यायाधीश देवराज कवड़े का 27 वर्षीय बेटा सुरेश अपने बैतूल जिले के मुलताई स्थित पैतृक गांव उभारिया में आया हुआ था। जहां वह अपने दादा के साथ मूंग की फसल की सिंचाई करने खेत पर चला गया। उसी दौरान कुएं में लगी मोटर से जुड़ा बिजली कार तार उसके पैर में फंस गया। जहां तार को पैर से निकलाने के दौरान वह करंट की चपेट में आया गया। जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
परिजनों ने बताया कि सुरेश पढ़ाई में होनहार था। इसी को देखते हुए पिता ने उसे यूपीएससी की तैयारी करने के लिए दिल्ली भेज दिया था। जहां से वह कुछ दिन पहले ही परीक्षा देकर गांव में रहने वाले दादा के पास आया था।