भोपाल। अवधपुरी थाना क्षेत्र स्थित खजूरी कलां में दस साल की एक बच्ची का अपहरण हो गया। घटना की रिपोर्ट बुधवार की रात को पुलिस थाने में कराई गई लेकिन आज तक बच्ची का पता नहीं चल सका है।
जानकारी के मुताबिक वेल्डिंग का काम करने वाले खजूरी कलां निवासी जसवंत जाटव नामक व्यक्ति की दस साल की सरिता नामक बच्ची बुधवार को घर के पास ही होली खेल रही थी। सभी बच्चे होली खेल रहे थे तभी किसी व्यक्ति ने उसे कुछ खिलाने का लालच दिया।
इसके बाद वह उसे अपनी साइकल पर लेकर भाग गया। साइकल पर सरिता को जब अपहरणकर्ता ले जा रहा था तब वहां अपह्रत बच्ची के साथ खेल रहे बच्चों ने देख लिया था। यह घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है।