भोपाल। केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू द्वारा रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करने के एक दिन बाद ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सुर में सुर मिलाते हुए मोदी की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि मोदी जो भी करते हैं वह मनुष्यों के बूते की बात नहीं। अद्भुत और अकल्पनीय है उनके काम करने का तरीका। मैं मानता हूं नरेंद्र मोदी वास्तव में भगवान का वरदान हैं।
उन्होंने यह बात सोमवार को मंत्रालय में नायडू द्वारा पीएम की तारीफ करने के सवाल के जवाब में कही। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में वेंकैया ने मोदी को भगवान का वरदान और गरीबों का मसीहा बताया था। कुछ दिन पहले गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने भी कहा था कि भारत में मोदी शासन की भविष्यवाणी 450 साल पहले हो गई थी।