थरूर ने कन्हैया को आज का भगत सिंह बताया

नईदिल्ली। हीरो की महानायकों से तुलना का शगल पुराना है परंतु इन दिनों चलन में है। भाजपा वाले मोदी को भगवान का अवतार बता रहे हैं तो कांग्रेसी नेता शशि थरूर ने कन्हैया कुमार को आज का भगत सिंह बोल दिया। शशि थरूर ने कहा कि देश को आज कान्हा के साथ कन्हैया की भी जरूरत है.

जेएनयू में छात्रों को संबोधित करते हुए थरूर ने कहा कि आज के दौर में राष्ट्रवाद इससे तय हो रहा है कि कोई शख्स 'भारत माता की जय' कहता है या नहीं. थरूर ने कहा कि मुझे ये नारे लगाने में खुशी होती है. लेकिन क्या ये नारे लगाने के लिए दूसरों को मजबूर करना सही है?

बीजेपी को खरी-खोटी सुनाते हुए उन्होंने कहा कि ये बीजेपी तय नहीं कर सकती है कि जो भारत माता की जय नहीं बोलेगा वो राष्ट्रवादी नहीं है और वो देश से प्यार नहीं करता है. थरूर ने कहा कि देशद्रोह का आरोप देश के महान पुरुष बाल गंगाधर तिलक और जवाहर लाल नेहरू पर भी लगे थे. थरूर ने आगे कहा कि लोगों के पास चुनाव का अधिकार होना चाहिए कि वो अपनी सोच और विचार के साथ लोकतंत्र में रह सकें.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!