नगरपालिका बंद कर हड़ताल पर चले गए कर्मचारी

Bhopal Samachar
सिहोरा। विगत सप्ताह पूर्व नगर पालिका के पार्षद और कर्मचारियों के बीच सोमवार की साप्ताहिक बाजार में वसूली के दौरान पैसों की मांग को लेकर हुआ विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। जिसके बाद नगर पालिका के सभी कर्मचारियों ने पार्षदों पर कार्यवाही की मांग को लेकर एकजुट हो गए हैं और कामकाज बन्द कर हड़ताल पर चले गए हैं। कर्मचारियों की हड़ताल से नगर पालिका के सभी कार्य प्रभावित हो रहे हैं जिसमे बाजार की वसूली, नल जल योजना की वसूली आदि सभी कार्य प्रभावित हैं। जिससे नगर पालिका को कर वसूली में नुकसान भी हो रहा है। जबकि सोमवार को सुबह से ही दूसरे नगर पालिका क्षेत्रों बरेला शहपुरा कटंगी मझोली पनागर आदि के कर्मचारियों ने सिहोरा नगर पालिका में एकत्र हो कर कार्यवाही की मांग की।

ज्ञात हो की 7 मार्च सोमवार को सप्ताहिक बाजार के दिन सहायक राजस्व कर निरीक्षक चमन श्रीवास और सुनील मार्को बाजार वसूली कर रहे थे तभी नपा पार्षद गोपाल चक्रवर्ती और पार्षद लक्ष्मी चौधरी का पुत्र प्रमोद चौधरी ने कर्मचारियों से रुपये की मांग करते हुये रसीद बुक और नोट फाड़ने की घटना को अंजाम दिया था जिसके बाद कर्मचारियों ने सिहोरा थाने में मामला दर्ज कराने शिकायत दी थी जिसके बाद कोई कार्यवाही न होता देख सभी कर्मचारी एकजुट हो कर कलम बंद हड़ताल पर चले गए हैं ।

🏻शिकायत वापस लेने बना रहे दबाब
घटना के बाद नगर पालिका कर्मचारियों ने सिहोरा थाने में आवेदन देकर रसीद बुक और नोट फाड़ने की शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस ने मामले को जाँच में लेते हुए कार्यवाही करने का आश्वासन दिया था लेकिन एक सप्ताह से भी ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी दोषी पार्षद और पार्षद पुत्र पर कोई प्रकरण दर्ज नही हुआ है और उलटे ही इन कर्मचारियों पर कुछ तथाकथित लोगों द्वारा शिकायत वापस लेने के लिये दबाब बनाया जा रहा है जिससे मामले में बिना रिपोर्ट दर्ज कराये घटना को रफादफा किया जा सके।

राष्ट्रीय मुद्रा को नष्ट करने में नही हुआ मामला दर्ज
जहां एक ओर नपा के कर्मचारियों पर शिकायत वापस लेने दबाब बनाया जा रहा है वहीं सिहोरा पुलिस भी लिखित शिकायत देने के बाद भी राष्ट्रीय मुद्रा को नष्ट करने पर दोषी लोगों पर प्रकरण दर्ज करने का साहस एक सप्ताह बाद भी नही जुटा पायी है जिससे लगातार कर्मचारियों पर दबाब बनाने के लिए दोषी लोगों को पुलिस द्वारा समय दिया जा रहा है जिससे मामले की लीपापोती हो सके।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!