
गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की यूनिफॉर्म में बदलाव को लेकर लंबे समय से चल रही उधेड़-बुन पर रविवार को संघ ने अंतिम मुहर लगा दी. राजस्थान के नागौर में चल रहे सम्मेलन में खाकी निक्कर के स्थान पर ब्राउन पैंट पर को यूनिफॉर्म में शामिल कर लिया गया. उल्लेखनीय है कि आरएसएस के ख़ाकी हाफ़ पैंट बदलने की चर्चा पिछल कई दिनों से जोरों पर थी. शनिवार को भी इसको लेकर कई खबरें सामने आईं लेकिन संघ की ओर से ट्वीट कर उन्हें खारिज कर दिया गया था. आखिर रविवार को अब खाकी निक्कर की जगह ब्राउन पैंट ड्रेस में शामिल करने की घोषणा कर दी गई.