पुलिस मंत्रीजी की सेवा में थी, बदमाश फायरिंग करते रहे

Bhopal Samachar
ग्वालियर। पुलिस केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की सुरक्षा सेवा में थी, इसी दौरान 2 बदमाशों ने अंबेडकर पार्क, लॉयन क्लब पार्क के सामने बीच रोड पर कट्टे से फायर कर दहशत फैला दी। 10 मिनट तक बदमाश हाथ में कट्टा लेकर आतंक मचाते रहे, लेकिन फूलबाग चौकी पर तैनात पुलिस बल ने सूचना मिलने के बाद भी घटना को अनदेखा कर किया। 

शनिवार की दोपहर करीब 2 बजे एमएलबी रोड पर लॉयन पार्क के पास बीच सड़क पर 2 बदमाशों ने कट्टे से फायर कर दिया। गोली चलने से दहशत फैल गई। सड़क पर चल रहा ट्रैफिक थम गया। दोनों युवक कट्टा लेकर सड़क पर आतंक मचाते रहे।

भिंड के सिपाहियों ने फूलबाग चौकी पर गोली चलने की सूचना दी
वहां से गुजर रहे भिंड के 2 सिपाहियों ने गोली चलने की सूचना फूलबाग पुलिस चौकी पर तैनात जवानों को दी। उस समय चौकी पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की सुरक्षा के लिए अन्य थानों का बल भी मौजूद था, लेकिन फूलबाग चौकी पर तैनात जवानों ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि अब घटनास्थल पर कौन मिलेगा। गोली चलाने वाले तो भाग गए होंगे। कोई रिपोर्ट करने आएगा तो देखेंगे।

फिर से सूचना आने पर टीआई गए मौके पर
जागरूक नागरिकों ने फिर फूलबाग चौकी पर सूचना दी कि कट्टा लेकर बदमाश सड़क पर आतंक मचा रहे हैं। टीआई आलोक भदौरिया ने बताया कि दोबारा सूचना मिलने पर वह अपने थाने का बल लेकर मौके पर पहुंचे। उस समय दोनों युवक हाथ में कट्टा लेकर बीच रोड पर खड़े थे। पुलिस को देखते ही एक बदमाश तो नौगजा रोड की तरफ भाग गया। दूसरा कट्टा लिए खड़ा रहा।

सिपाही पर ताना कट्टा
कट्टा लेकर खड़े युवक को पकड़ने सिपाही देवेंद्र गाड़ी से उतरकर लपके, तभी युवक ने सिपाही पर कट्टा तान दिया। कट्टे की नाल अपनी तरफ देखकर सिपाही कुछ देर के लिए रुका। अन्य जवान भी युवक का दुस्साहस देखकर अवाक रह गए, लेकिन गोली नहीं चलने पर देवेंद्र व अन्य जवानों ने उसे पकड़ लिया। टीआई आलोक सिंह ने बताया कि राहुल पुत्र बलवीर सिंह कुशवाह निवासी गेंडे वाली सड़क से कट्टा बरामद कर लिया गया। इसका दूसरा साथी बिट्टू सिंह मौके से भाग निकला। इसके बाद कट्टा खोलकर देखने पर उनके भी होश उड़ गए, क्योंकि गोली कट्टे की नाल में फंसी थी। कट्टा हाफ लॉक होने के कारण उससे फायर नहीं हो सका, जिससे सिपाही की जान बच गई। देररात इंदरगंज व पड़ाव थाना पुलिस के एफआईआर करने से इंकार करने पर झांसी रोड थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अवैध शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!