महाकाल वाणिज्य केंद्र स्थित बॉयज होस्टल से विस्फोटक बरामद होने की घटना से मध्यप्रदेश के उज्जैन में आयोजित होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ की सुरक्षा पर उठा सवाल अभी ताजा ही था कि उज्जैन शहर में प्रवेश कर रहा विस्फोटक से भरा ट्रक बरामद ने एक बार फिर सिंहस्थ की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ट्रक में अमोनियम नाइट्रेट भरा है। पुलिस ने ट्रक बरामद कर लिया है। पुलिस जांच कर रही है कि ट्रक कहां से आ रहा था और कहां जा रहा था।
दरअसल मक्सी रोड से विस्फोटक से भरा ट्रक उज्जैन शहरी सीमा में प्रवेश करने से पहले ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उज्जैन के पाटपाला में सड़क किनारे स्थित घरों में घुस गया, जिससे चार घर क्षतिग्रस्त हो गए और लोगों की भीड़ जमा हो गई। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है।
एसपी के एमएस वर्मा के मुताबिक, ट्रक में अमोनियम नाइट्रेट भरा है जो विस्फोटक की श्रेणी में आता है। मामले की जांच की जा रही है। ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से घायल हुए ट्रक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है।