बिहार। खगड़िया में मैट्रिक परीक्षा में चेकिंग के नाम पर शुक्रवार को युवक का पैंट खुलवाकर चेक करने का मामला तुल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को मधेपुरा सांसद पप्पू यादव ने इस मुद्दे को लोकसभा में उठाया।
लोकसभा में शून्यकाल के दौरान मुद्दा को उठाते हुए पप्पू यादव ने कहा कि परीक्षार्थी को निर्वस्त्र कर जांच करना मानवाधिकार का उल्लंघन है। चेकिंग के नाम पर युवकों को जलील किया जा रहा है। दोषी पुलिसकर्मी और जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने सदन से इस घटना के प्रति निंदा प्रस्ताव लाने की भी मांग की।
पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में शिक्षा नाम की कोई चीज नहीं है बिहार के स्कूलों में न शैक्षणिक माहौल है और न पढ़ाने वाले शिक्षक हैं। प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक यही हाल है। स्कूल में बच्चे सिर्फ एमडीएम, छात्रवृत्ति और साइकिल के लिए जा रहे हैं। शिक्षा को लेकर सरकार गंभीर नहीं है।