शिक्षकों के रिटायरमेंट से पहले रुका प्रमोशन देने की मांग

डोभी। मप्र शिक्षक संघ और अध्यापक प्रकोष्ठ ने संयुक्त रुप से प्रेस विज्ञप्ती जारी कर डीईओ और जिला कलेकटर से मार्च माह मे रिटायर्ड होने वाले सहायक शिक्षकों को पदोन्नति आदेश जारी कर ससम्मान रिटायर्ड होने का अवसर देने की माँग की है।

ज्ञात हो शिक्षा विभाग ने माह फ़रबरी मे ही सहायक शिक्षक एवं अध्यापक की पदोन्नति सूची तैयार करके रोक रखी है। जिससे अनावश्यक विलंब और अनचाहे भ्रष्टाचार की गुंजाईश पैदा हो रही है। डोभी मे आयोजित बैठक के बाद बताया गया कि विगत एक वर्ष से अधिक समय से जारी ये पदोन्नति कार्यवाही आज तक पूरी न होने से डीईओ कार्यालय की कार्यप्रणाली की कलई खुल रही है, साथ ही अन्य प्रशासनिक अधिकारियो व कर्मचारी संघो का जिला स्तरीय समस्यायों के प्रति मौन समर्थन भी बाबूराज व लालफीताशाही को बढावा दि रहे है। 

डोभी बैठक मे उपस्थित शिक्षकों व अध्यापकों ने प्रमुख जिला स्तर की समस्यायों के निदान न होने से जिला शिक्षा अधिकारी की लचर कार्यप्रणाली पर जमकर कोसा, मुख्य समस्याओं मे विगत तीन वर्षो से लम्बित क्रमोन्नति ,सहायक अध्यापक की पदोन्नति,शिक्षको पर लगातार दुर्व्यवहार के मामले,परीक्षाओ मे पर्यवेक्षको पर दोहरा दबाव व जोखिम ,सुरक्षा प्रबंध मे कोताही,लम्बित वित्तीय कठिनाईया के मुद्दो से सभी शिक्षक मानसिक रुप से व्यथित दिखे ! जहाँ एक और शिक्षको से सुबह परीक्षा ड्यूटी के बाद शाला जाने को कहा जा रहा है ,दोनो पालियो मे 9वी से 12वी की परीक्षाओ से शिक्षक अमला परेशान दिखा वही पदोन्नति और क्र्मोन्नति आदेश जारी करने को लेकर बात करने पर डीईओ हर बार परीक्षा व विधानसभा प्रश्नो मे उलझे होने का बहाना बनाकर तर्क देकर टाल देते है जैसे डीईओ औफिस मे एक समय मे एक ही काम होने का प्रचलन आज भी बदस्तूर जारी है!यदि शीघ्र ही इन जायज मान्गो पर ध्यान देकर निदान नही किया गया तो जिला स्तरीय धरना आंदोलन की रुपरेखा बनाने की चेतावनी भी जारी की गयी!बैठक मे तहसील अध्यक्ष एसपी सोनी ,जिला अध्यापक प्रमुख एसपी त्यागी,ब्लौक अध्यक्ष एसबी उपाध्याय,अध्यापक प्रकोषठ के सुनील किरार,प्रेमसिंह ठाकुर ,अनिरुद्ध श्रीवास्तव इत्यादि शामिल रहे। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });