गिरफ्तारी के डर से भारत नहीं लौटेंगे विजय माल्या

नईदिल्ली। बैंकों का ऋण नहीं चुकाने को लेकर विवादों में घिरे शराब कारोबारी विजय माल्या ने रविवार को कहा कि यह उनके भारत लौटने का सही समय नहीं है।  

माल्या ने संडे गार्डियन को ईमेल से भेजे साक्षात्कार में कहा कि मैं दिल की गहराइयों से भारतीय हूं। निश्चित रूप से मैं लौटना चाहता हूं लेकिन मुझे यह भरोसा नहीं है कि मुझे अपना पक्ष रखने का उचित अवसर दिया जाएगा।

वहीं चेक बाउंस मामले में हैदराबाद की एक अदालत ने 10 मार्च को माल्या के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया। जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड को दिए गए 50 लाख रुपये का चेक बाउंस होने के मामले में वारंट जारी हुआ। माल्या के वकील ने कहा कि वह इसके खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे। मामले की अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!